पांवटा कालेज में एबीवीपी की भूख-हड़ताल

By: Aug 27th, 2019 12:20 am

मांगें पूरी न होने पर कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, आंदोलन को किया तेज

पांवटा साहिब –सरकार द्वारा छात्र हितों की मांगें पूरी न करने पर आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को पांवटा साहिब के डिगी कालेज में एबीवीपी की पांवटा इकाई ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पहले दिन 12 कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्र नेता हर्ष चौधरी और कैंपस अध्यक्षा रिया मेहता आदि ने कहा कि सरकार परिषद की छात्रहित की मांगों को लगातार अनदेखा कर रहा है, जिस कारण उन्हें यह प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि एबीवीपी की जो प्रमुख मांगें हैं उनमंे छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में खामियों को दुरुस्त किया जाए। क्लस्टर विवि मंडी के स्थाई परिसर का निर्माण और कक्षाएं इसी सत्र से शुरू की जाएं। प्रदेश के महाविद्यालयों में रिक्त शिक्षकों और गैर शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएं। प्रदेश में निजी मेडिकल कालेज में अत्याधिक फीस वृद्धि एवं व्यापारीकरण पर रोक लगाई जाए। केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए। एसएमसी और आउटसोर्स के माध्यम से भर्तियां युवाओं के साथ धोखा है। इन पर रोक लगाकर नियमित भर्तियां की जाएं। प्रदेश के संस्कृत महाविद्यालयों की दयनीय स्थिति में सुधार लाया जाए और प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए। निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग और निजी विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार एवं व्यापारीकरण पर रोक लगाई जाए और प्रदेश के महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए। पिछले 21 अगस्त से वह सरकार को इन मांगों को पूरा करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही, जिस कारण उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है। मांगें पूरी होने तक यह हड़ताल

जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App