पुरानी रजिस्ट्रेशन पर पार्क हो रहीं गाडि़यां

By: Aug 7th, 2019 12:20 am

शिमला -राजधानी शिमला में तीन साल से लगभग एक हजार लोगों ने अपनी गाडि़यों की रजिस्टे्रशन रिन्यू नहीं करवाई है। ऐसे में जिला प्रशासन इन लोगांे पर अब कार्रवाई करने के मूड़ में है। वहीं, शिमला में ही इन लोगों की गाडि़यों को रजिस्टर माना जाएगा। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार तीन व चार साल से शिमला में गाडि़यों की रजिस्टे्रशन को नहीं देखा जा रहा है। ऐसे में लोग भी मनमाने ढंग से दो व तीन साल पुरानी रजिस्टे्रशन पर ही पार्किंग में गाडि़यां खड़ी कर रहे हैं। शिमला शहरी एसडीएम नीरज चांदला का कहना है कि आरटीओ के साथ मिलकर ही ऐसे लोगों की जानकारी निकाली गई है। उनका कहना है कि शहर में गाडि़यों की रजिस्टे्रशन पर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। वहीं फर्जी व एक्सपायर हुई रजिस्टे्रशन को मान्य नहीं किया जाएगा। यही वजह है कि  जिला प्रशासन ने अब ऐसे लोगों को नोटिस देने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि तय समय पर अगर उक्त हजार लोगांें ने समय पर रजिस्टे्रशन रिन्यू नहीं करवाई, तो ऐसे में उनकी गाडि़यां पार्क नहीं होंगी। खास बात यह है कि अब शिमला में नई रजिस्टे्रशन करने वाले लोगोें को पार्किंग के लिए आसानी से स्पेस मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि  शिमला के कई ऐसे भी लोग हैं, जो अपनी आरसी के मुताबिक ही शहर में गाडि़यां दौड़ा रहे हैं। हैरत तो इस बात की है कि इतने साल बाद भी जिला प्रशासन ने एक्सपायर रजिस्टे्रशन करने वाले लोगों पर लगाम नहीं लगाई, जिससे यह साफ है कि सरकारी तंत्र दुर्घटना होने के बाद ही जागता है। गौर हो कि एक हजार लोगों को नोटिस जारी करने के  साथ ही यह भी निर्देश जिला प्रशासन की ओर से जारी हो गए हैं कि  हर साल शिमला में गाडि़यों की रजिस्टे्रशन चैक की जाएगी। वहीं, जिन लोगों के पास गाडि़यां हैं आरसी के भरोसे ही शहर की पार्किंग में जगह नहीं मिलेगी, बल्कि गाड़ी की रजिस्टे्रशन रिन्यू करवाना जरूरी है। प्रशासन की यह भी दो टूक है कि  जो गाडि़यां शिमला में रजिस्टर नहीं हैं, उन्हें ओपन में गाडि़या पार्क नहीं करने दी जाएंगी। वहीं उन लोगों को भी पेड पार्किंग में ही गाड़ी पार्क करनी होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App