पूर्व जस्टिस लोकुर फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में जज

By: Aug 13th, 2019 12:03 am

नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन बी लोकुर ने सोमवार को फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली। वह फिजी में अप्रवासी पैनल का हिस्सा होंगे। उनका कार्यकाल तीन साल होगा। फिजी के राष्ट्रपति जिओजी कोनरोते ने कार्यकारी चीफ जस्टिस कमल कुमार की मौजूदगी में जस्टिस लोकुर को शपथ दिलाई। यह पहला मौका है, जब कोई भारतीय जज दूसरे देश की शीर्ष अदालत में जज बना हो। बताया जाता है कि रिटायरमेंट वाले दिन ही उन्हें फिजी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की तरफ से अपने यहां गैर-नागरिक पैनल में जज के तौर पर शामिल होने का प्रस्ताव मिला था। इस प्रस्ताव को जस्टिस लोकुर ने स्वीकार कर लिया था। उनकी नियुक्ति 15 अगस्त से होगी।  सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने 12 जनवरी 2018 को पहली बार प्रेस कान्फ्रेंस की थी। इसमें मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस मदन बी लोकुर शामिल थे। चारों ने सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा था। सुप्रीम कोर्ट के जजों का इस तरह प्रेस कान्फ्रेंस करना इतिहास में पहला मौका था। जस्टिस लोकुर ने जुलाई, 1977 में वकालत शुरू की थी। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस की। वह 1981 में सुप्रीम कोर्ट में वकील और 1998 में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त हुए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश का कार्यभार भी संभाला। जुलाई 1999 में हाई कोर्ट के जज बनाए गए। जस्टिस लोकुर गुवाहाटी और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। जून, 2012 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने, पिछले साल 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App