प्रदेश में पीजीटी अब होंगे लेक्चरर

By: Aug 29th, 2019 12:01 am

सरकार ने जारी की पदनाम बहाली की अधिसूचना, सीएम और शिक्षा मंत्री के फैसले से प्रवक्ता संघ खुश

मंडी, शिमला – प्रदेश सरकार ने प्रवक्ता पदनाम बहाल करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके चलते प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ में खुशी की लहर है। संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर, महासचिव संजीव ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, वित्त सचिव, धीरज ब्यास, चेयरमैन विनोद बनियाल, सलाहकार कमल राणा, संगठन सचिव राजेश सैणी, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी व समस्त प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्षों ने संयुक्त बयान में बताया कि कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,  शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रवक्ता पदनाम बहाल करने की अधिसूचना जारी कर दी है।  संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर और राज्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 23 नवंबर, 2018 को संघ के पालमपुर अधिवेशन में जिन मुख्य मांगों की घोषणा हुई थी, प्रवक्ता पदनाम की बहाली उनमें से एक है। इस मांग को पूरा करके मुख्यमंत्री ने संघ की घोषणा को पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि पालमपुर में  आयोजित प्रवक्ता संघ के सम्मेलन में संघ ने प्रवक्ता पदनाम बहाल करने, प्रवक्ताओं का पदोन्नति कोटा बढ़ाने संबंधी मागों को मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवक्ता पदनाम बहाल करने की घोषणा की थी। बता दें कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2010 के बाद नियुक्त हुए प्रवक्ताओं का नाम बदल पीजीटी कर दिया था और प्रवक्ता संघ लंबे समय से प्रवक्ता पदनाम बहाल करने की मांग कर रहा था। वहीं अब प्रवक्ता संघ का 18500 का एक संगठित कैडर बनता है, जो सरकार के इस फैसले का हार्दिक स्वागत करता है। केसर सिह ठाकुर ने अधिसूचना में प्रवक्ताओं को कक्षा छह से दसवीं तक भी पढ़ाने संबंधी व्यवस्था के बारे में बताया कि विभाग के साथ केवल जमा एक और दो के अतिरिक्त आवश्यकता पढ़ने पर नौवीं और दसवीं को पढ़ाने की सहमति बनी थी। संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में सरकार से शीघ्र बातचीत की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App