प्रबोध सक्सेना संभालेंगे खाची का खजाना

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

हिमाचल काडर के तरुण श्रीधर, दिनेश मल्होत्रा और बीसी बडालिया रिटायर

शिमला – हिमाचल काडर के तीन आईएएस अधिकारी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल खाची केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर निकल गए। इससे हिमाचल की मौजूदा अफसरशाही की संख्या खतरे के निशान से ऊपर आ गई है। राज्य सरकार ने वर्ष 1986 बैच के अनिल खाची को रिलीव कर उनके विभागों का जिम्मा प्रबोध सक्सेना को सौंपा है। इसी बीच बुधवार को हिमाचल अफसरशाही के होनहार अधिकारी तरुण श्रीधर भी केंद्र सरकार से सेवानिवृत्त हो गए। वर्ष 1984 बैच के आईएएस तरूण श्रीधर केंद्र सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के सचिव पद पर तैनात थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कई अहम विभागों में अपनी सेवाएं देकर प्रदेश के विकास को गति दी है। बुधवार को हिमाचल काडर के दो बेदाग आईएएस अफसरों दिनेश मल्होत्रा और बीसी बडालिया का शानदार सफरनामा रिटायरमेंट के साथ पूरा हो गया। इसके चलते प्रदेश सरकार ने चार आईएएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया है। बुधवार को सरकार के तीन अफसरों की सेवानिवृत्ति और एक अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद सरकार ने चार अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंप दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल खाची केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने प्रधान सचिव ऊर्जा एवं शहरी विकास प्रबोध सक्सेना को सचिव वित्त एवं योजना का अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया है। इसी तरह से लोकायुक्त की सचिव मधुबाला शर्मा को युवा, खेल एवं सेवा की सचिव का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। इस पद पर आईएएस अधिकारी दिनेश मल्होत्रा सेवारत थे, जो बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। प्रधान सचिव परिवहन एवं लोक निर्माण जेसी शर्मा को सचिव मत्स्य का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया। इस पद पर आईएएस अफसर बीसी बडालिया सेवारत थे, जो बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। वहीं निदेशक टीसीपी सीपाल रासू को एमडी खाद्य एवं आपूर्ति का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया। प्रदेश सरकार ने इस संदर्भ में बुधवार को अधिसूचना जारी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App