फतेहाबाद में पुलिस ने गश्त के दौरान गिरफ्तार किया आरोपी, जुर्म कबूला

By: Aug 11th, 2019 12:01 am

छह मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश

पंचकूला –हरियाणा पुलिस फतेहाबाद  ने गश्त व व्हीकल चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोरी के आरोप मंे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने मंे सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने उसके कब्जे से छह मोटरसाइकिल व एक स्कूटी सहित सात व्हीकल बरामद किए हैं। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजेस पुत्र मागेराम निवासी चक नौहर जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की पुलिस टीम गश्त व नाकाबंदी को दौरान भट्ट बाइपास पर व्हीकल चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान गांव भोडि़या खेड़ा से मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति को चैकिंग के लिए रुकने का ईशारा किया, तो वह अपना मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भगाने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति को काबू करके मोटर साइकिल के कागजात मांगने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मोटर साइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया।  आरोपी ने पुलिस को सात व्हीकल सिरसा रोड पर बनी एक जगह से बरामद करवाए हंै। पुलिस की प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मैने व मेरे साथी ने मिलकर राजस्थान, सिरसा व फतेहाबाद से मोटरसाइकिल चोरी किए हंै और सिरसा रोड पर एक जगह पर रखे हुए थे, जो हम फतेहाबाद मंे बेचने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने नोहर रेलवे स्टेशन व भादरा पार्क से मोटरसाइकिल चोरी किये थे। पुलिस ने व्हीकलों को कब्जे मंे लेकर दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App