बैटरी उद्योग राख एक करोड़ स्वाह

By: Aug 30th, 2019 12:30 am

मैहतपुर  – मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक उद्योग में आग लगने से एक करोड़ का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग की पांच गाडि़यों ने आग बुझाने में काफी मशक्कत की। ऊना से दो, टाहलीवाल से एक, एनएफएल फर्टिलाइजर से एक, बीबीएमबी से एक गाड़ी आग बुझाने में जुटी रही। गनीमत यह रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह छह बजे मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बैटरी बनाने वाले उद्योग फोरजा इमेजर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया। आग को देख आसपास उद्योगों के अधिकारी व कामगार भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। इस पर अग्निशमन दलबल ऊना की दो गाडि़यां तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए। आग के रौद्र रूप को देखकर टाहलीवाल, एनएफएल फर्टिलाइजर व बीबीएमबी से दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ी। सुबह छह से 10 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिला अग्निशमन केंद्र प्रभारी करतार ने बताया कि मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक उद्योग में आग लगने से करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले को लेकर जांच आरंभ कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App