महिला आरक्षी वीना चौहान ने शूटिंग में जीता गोल्ड

By: Aug 28th, 2019 12:20 am

 25वीं हिमाचल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग में पाई सफलता

नाहन -जिला सिरमौर की छठी आईआरबी की महिला आरक्षी वीना चौहान ने जिला सिरमौर का नाम 25वीं हिमाचल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर रोशन किया है। छठी आईआरबी कोलर में बतौर महिला आरक्षी तैनात वीना चौहान ने जिला चंबा में आयोजित 23 से 25 अगस्त तक आयोजित हिमाचल स्टेट शूटिंग ओपन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर रायफल में गोल्ड मेडल हासिल किया है। आरक्षी वीना चौहान ने बताया कि अब वह अगले माह 15 सितंबर से राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित होने के बाद तैयारियां में जुटी है। उनके लिए पुलिस में तैनाती के बाद दूसरी कोशिश में स्टेट में गोल्ड मेडल हासिल करना एक गौरवान्वित करने के साथ विश्वास बढ़ाने वाला कदम साबित हुआ है। छठी आईआरबी में आरक्षी के तौर पर तैनात वीना चौहान जिला सिरमौर के चबाहं गांव की रहने वाली है जिन्होंने तीन वर्ष पूर्व पुलिस में बतौर आरक्षी तैनाती ली है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह होमगार्ड मंे तैनात थी। उन्होंने बताया कि चंबा जिला में स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के बाद वह नॉर्थ जोन राईफल शूटिंग में डा. कर्ण सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में भी भाग लेगी, जिसके बाद 15 सितंबर को ऑल इंडिया स्तर पर 10 मीटर राईफल शूटिंग में हिमाचल का महिला विंग में प्रतिनिधित्व करेगी। बहरहाल छठी आईआरबी की आरक्षी वीना चौहान ने 25वीं हिमाचल स्टेट चैंपियनशिप में महिला वर्ग में 10 मीटर राईफल शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर आईआरबी समेत सिरमौर जिला का नाम रोशन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App