महिला संगठनों ने जानी फैशन डिजाइनिंग की बारिकियां

By: Aug 12th, 2019 12:15 am
झाड़माजरी स्थित बीटीटीआई का किया दौरा, उद्योगों में हो रही सौ फीसदी प्लेसमेंट

बद्दी –औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व बरोटीवाला के महिला संगठनों ने झाड़माजरी स्थित बीटीटीआई संस्थान का दौरा किया और वहां चल रहे कोर्सों व प्रशिक्षण केंद्रों के बारे में जानकारी ली। बद्दी के महिला जागृति मंच व बरोटीवाला से सटे महिला मंडलों के सदस्य एकदिवसीय औद्योगिक भ्रमण व उद्योगों की ट्रेडों से जुड़ी बारीकियां जानने झाड़माजरी पहुंची थी। संस्थान में पहुंचने पर बद्दी इंफ्रा के सीईओ विजय अरोडा व प्रधानाचार्य जयदीप अग्रवाल ने महिला संगठनों का स्वागत किया। विजय अरोडा ने बीटीटीआई के निर्माण और इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि यह संस्थान सरकार के सहयोग से कुशलतापूर्वक बीबीएनआईए द्वारा चलाया जा रहा है। यहां पर विभिन्न ट्रेड, जैसे इलेक्ट्रीशियन, फीटर, टर्नर व कम्प्यूटर ट्रेड व फैशन डिजाईनिंग चलाए जा रहे हैं। प्रधानाचार्य जयदीप अग्रवाल ने बताया कि यह संस्थान प्रत्येक वर्ष 100 फीसदी औद्योगिक रोजगार दिलाने में सक्षम है वहीं बाहरी क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार एससी, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक मामलों के विभाग द्वारा निःशुल्क एक वर्षीय कोर्स (लड़कियों के लिए फैशन डिजाइनिंग व लड़कों के लिए टेक्नीकल ) चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सहायता से चल रहे इस संस्थान में एक हजार रुपए कौशल विकास भत्ता भी प्रदान किया जाता है। यानी, जिन कोर्सों की फीस 1500 रुपए है उसमें से 1000 रुपए कौशल विकास भत्ते के तौर पर वापस प्रशिक्षु को मिल जाते हैं। इसके बाद महिला संगठनों ने बीटीटीआई में संचालित फैशन डिजाइनिंग विभाग का दौरा किया, जहां 57 युवतियां सिलाई-कढ़ाई व फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं। युवतियां ने वहां पर बहुत ही सुंदर व दर्शनीय कपड़ों की सिलाई-कढ़ाई की हुई थी, जो कि उनके हुनर को दर्शा रही थी। महिला मंडलों के सदस्य उनकी कला व प्रतिभा देखकर दंग रह गए। यहां से पूर्व में प्रशिक्षित हुई महिलाएं अब उद्योगों में कुशलतापूर्वक कार्य कर रही है।  इस अवसर पर ग्राम शिल्प उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नेत्र प्रकाश कौशिक, महिला जागूति मंच बद्दी की संयोजक ज्योति जैन, एकता राणा, अनुराधा ठाकुर, अंजना ठाकुर, रिशु सिंगला, सरिता गर्ग, राज शर्मा, महिला मंडल धौलर की प्रधान ममता भारद्वाज, सरस्वती देवी, महिला मंडल टिपरा की प्रधान बेअंत कौर सहित कई सदस्य शामिल थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App