मार्चपास्ट में औट विजेता-बल्ह उपविजेता

By: Aug 12th, 2019 12:15 am

बग्गी, गागल –राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में जिला स्तरीय अंडर-14  आयु वर्ग छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसमें नाचन के विधायक विनोद कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान मुख्यातिथि ने कमरों में टाइल बिछाने के लिए दो लाख, शिक्षक संघ बल्ह को 40 ट्रैक सूट लेने के लिए 25 हजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हजार रुपए और टिंकरिंग लैब के लिए व बॉक्सिंग रिंग के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता में मार्चपास्ट में  शिक्षा खंड औट प्रथम और बल्ह खंड ने दूसरा स्थान हासिल किया। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता को सम्मानित किया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य रुद्र सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि को शॉल, पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इसमें 22 खंडों की 827 छात्राएं, 45 अध्यापिकाएं, 141 कोचिंग शारीरिक अध्यापक व 51 एसडी खेल विभाग द्वारा लगाए गए हैं। इस मौके पर राजिंद्र गुलेरिया एडीपीओ, एसएमसी प्रधान संत राम, सोहन सिंह ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान पंकज चौधरी, हंसराज गोस्वामी, नंद लाल ठाकुर बीपीओ बल्ह समेत 22 खंडों के शारीरिक अध्यापक व स्कूल स्टाफ  मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App