मिलेजुले रुख के साथ खुला शेयर बाजार, कुछ ही देर में बढ़ी गिरावट

By: Aug 22nd, 2019 12:26 pm

गुरुवार को मिलेजुले रुख के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 27 अंकों की तेजी का साथ 37,087.58 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 13 अंक गिरकर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट बढ़ गई। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 168.57 अंकों की गिरावट के साथ 36,891.80 पर था तो निफ्टी 58.95 अंक फिसल 10,859.75 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स पर आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, भारती एयरटेल, टीसीएस, एलटी, टेक महिंद्रा के शेयर ही मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे, अन्य सभी शेयर लाल निशान में दिखे। निफ्टी पर ब्रिटेनिया, आईटीसी, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, इन्फ्राटेल के शेयर टॉप गेनर्स थे तो इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस, वेदांता लिमिटेड, बजाज फाइनैंस, अडानी पोर्ट्स के शेयर टॉप लूजर्स थे। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 267.64 अंकों के नुकसान से 37,060.37 अंक पर बंद हुआ तो निफ्टी 98.30 अंक नुकसान से 10,918.70. अंक पर बंद हुआ। अर्थव्यवस्था में सुस्ती से निवेशकों में बेचैनी है। इससे बाजार धारणा प्रभावित हुई है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App