मिशन कश्मीर…धारा 370 हटाने पर झूमा शिमला

By: Aug 6th, 2019 12:07 am

राजधानी में फोडे़ पटाखे; बंटी मिठाइयां, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी मोदी सरकार और देशवासियों को बधाई

शिमला -जे एंड के से धारा-370 हटाने की पेशकश को प्रदेश भाजपा ने जीत-ए-जश्न के तौर पर मनाया। सोमवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडे़ और जश्न मनाया गया। इसी तरह प्रदेश की राजधानी शिमला में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अनुच्छेद 370 व 35ए हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र का स्वर्णिम दिन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा की गई एक ऐतिहासिक भूल को सुधारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से किए वादे को न केवल पूरा किया, बल्कि अखंड भारत के निर्माण की नींव रख दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा की वर्तमान सरकार ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को व्यर्थ न जाने देते हुए देश की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है। लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कदमों पर चलते हुए गृह मंत्री ने कश्मीर से धारा 370 खत्म करके देश की जनता की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरे हैं। कांग्रेस ने 70 वर्ष पहले जो एतिहासिक गलती की थी, इस निर्णय के द्वारा उस गलती को सुधारा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्वारा इस निर्णय का विरोध करके यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस अलगाववादी ताकतों के साथ खड़ी है और उन्हें देश की एकता और अखंडता से कुछ लेना-देना नहीं है। उनके लिए सत्ता सर्वोपरि है और एक परिवार की खुशी के लिए वह देश को दाव पर लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App