मेडल जीत लौटे डीपीई किशन लाल

By: Aug 8th, 2019 12:20 am

इटली में हुई मास्टर गेम्स  में भारत की झोली में डाला चांदी का पदक

कुल्लू -इटली के टोरिनो में हुई मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाकर भारत की झोली में सिल्वर मेडल डालने वाले सारी भेखली स्कूल के डीपीई किशन लाल का कुल्लू पहुंचने पर स्वागत किया। वहीं, इनके साथ टीम मैनेजर जयकिशन शर्मा भी मौजूद रहे। बता दें कि किशन लाल की इस उपलब्धि के लिए उच्च शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू के साथ पीईटी यूनियन ने  बुधवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया। यह समारोह शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर ने की। किशन लाल की उपलब्धि पर उपनिदेशक के साथ-साथ एडीपीओ नरेंद्र कुमार, पीईटी यूनियन के प्रधान मनोहर लाल ठाकुर, गिरधारी लाल शर्मा, प्रकाश चंद, सुशील शर्मा, बुधराम, हरदेव सिंह व ज्ञान प्रकाश ने बधाई दी। उपनिदेशक ने कहा कि यह जिला कुल्लू , हिमाचल के साथ-साथ भारत के लिए गौरव की बात है। लिहाजा, खिलाड़ी को उपनिदेशक ने प्रोत्साहित किया।  वहीं, एडीपीओ कुल्लू नरेंद्र कुमार ने भी किशन लाल को बधाई दी है। बता दें कि बुधवार को किशन लाल जैसे ही उपलब्धि लेकर शिक्षा  उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय में पहुंचे तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। बता दें कि इटली के टोरिनो में हुई यूरोपियन मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में जेवलिन थ्रो में चांदी का मेडल जीत कर किशन लाल ने तिरंगे की शान बढ़ाई है। यूरोपियन मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में करीब 70 देशों ने भाग लिया था।  मास्टर गेम्स एसोसिएशन कुल्लू के अध्यक्ष किशन लाल का कहना है कि उन्होंने इन प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी, जिससे उन्होंने यह मेडल हासिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App