मैदान में जुटे 38 स्कूलों के खिलाड़ी

By: Aug 28th, 2019 12:20 am

सरकाघाट ब्वायज स्कूल में अंडर-19 खेलें शुरू, चंद्रमोहन शर्मा ने किया आगाज

सरकाघाट -राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल ) सरकाघाट में तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख समाजसेवी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वाको इंडिया किक-बॉक्सिंग फेडरेशन हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य चंद्रमोहन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल के  प्रधानाचार्य व समन्वयक जेसी आजाद व एसएमसी अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने मुख्यातिथि का शाल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिला भर के 20 शिक्षा खंडों व 38 स्कूलों के 416 खिलाड़ी और 65 खेल अधिकारी एवं खिलाडि़यों के साथ आए हुए शारीरिक शिक्षक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हॉकी, फुटबाल, वॉलीबाल, बास्केटबाल, हैंडबाल, जूडो, मुक्केबाजी में खिलाड़ी अपना दमखम  दिखाएंगे। इससे पूर्व मुख्यातिथि ने एक लाख रुपए स्कूल के विकास के लिए और 31 हजार रुपए बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दिए। इस अवसर पर तहसीलदार दीनानाथ, रणजीत सिंह वन्याल, नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप वशिष्ट, राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी राकेश कुमार, डा. संजय यादव, नानक चंद शर्मा, हुकम चंद गुप्ता, हरवंश वन्याल, रणजीत सिंह गुलेरिया, वीआर सुमन के अलावा स्कूलों के प्रधानाचार्य, एसएमसी प्रधान राजकुमार और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App