युवाओं को नशे से दूर रखती हैं खेलें

By: Aug 27th, 2019 12:13 am

सुरंगानी –जिला कराटे संघ चंबा की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सुरंगानी स्थित एनएचपीसी कांप्लेक्स में किया गया। इस प्रतियोगिता चंबा जिला के विभिन्न क्षेत्रों के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर डीसी विवेक भाटिया ने मुख्यातिथि, जबकि मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। विवेक भाटिया ने कहा कि एक स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन वास करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेलों का आयोजन युवाओं को जहां चुस्त व तंदुरुस्त बनाकर रखता है। इस तरह के खेलों से एक तरफ युवा जहां नशे जैसी बुराई से दूर रहते हैं। प्लास्टिक का यह कचरा कई वर्षों तक खत्म नहीं होता, जिस कारण जमीन की उपजाऊ क्षमता तो कम होती ही है। साथ ही जल भी दूषित होता है।  विवेक भाटिया ने कहा कि कराटे एसोसिएशन ऑफ चंबा की ओर से किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। जिला संघ के महासचिव व स्टेट संघ के जिला प्रतिनिधि इंजीनियर पवन ठाकुर ने बताया कि जिला कराटे संघ राज्य कराटे संघ की जिला स्तरीय शाखा है, जिसे राष्ट्रीय कराटे संघ व सरकार से मान्यता प्राप्त है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी इस संघ द्धारा आयोजित प्रतियोगिता से चयनित होकर राज्य व राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेता है तो वो सरकारी नौकरी में मिलने वाले तीन फीसदी खेल कोटा का लाभ ले सकता है। प्रतियोगिता से पहले 24 अगस्त को जिला संघ की बैठक भी हुई। बैठक की अध्यक्षताप्रवीण मेहता ने की। बैठक में जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कराटे विकसित करने की जिम्मेदारी बांटी गई। इसके तहत भटियात क्लब का सचिव रविंद्र कुमार, भरमौर क्लब का मनोज कुमार, डलहौजी क्लब का बालक राम, चुराह क्लब का सचिव हेम सिंह व प्रधान श्री नवीन कुमार तथा चंबा क्लब का कार्यभार पवन ठाकुर को दिया गया। इस मौके पर एसडीएम सलूणी विजय धीमान, कराटे एसोसिएशन आफ चंबा के अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सचिव पवन ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व तकनीकी निदेशक रविंद्र ठाकुर व उपाध्यक्ष बालकराम ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति व एनएचपीसी प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App