रंग बिरंगी राखियों से गुलजार हुए बाजार

By: Aug 12th, 2019 12:15 am

नालागढ़ में स्पेशल राखियों की ओर बढ़ा बहनों का रुझान,10 रुपए से लेकर 400 रुपए तक मिल रही राखी

नालागढ़-भाई-बहन के प्यार के प्रतीक वाले रक्षाबंधन पर्व को लेकर रंग बिरंगी व आकर्षक राखियों से बाजार गुलजार हो गए हंै। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर इस बार आ रहे रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर की दुकानों में बच्चों से लेकर बड़ों के लिए विभिन्न प्रकार की राखियां आई है, जिसमें छोटे बच्चे की मोदी वाली राखी से लेकर एडी स्टोन तक की महंगे दामों वाली राखियां उपलब्ध हंै।  यही नहीं रक्षाबंधन पर्व पर स्पेशल थाली वाली राखी भी मार्केट में आई है, वहीं तिलक का पैक सामान भी मार्केट में आ गया है, जिसमें चावल, चंदन, मिसरी, सिंदूर आदि शामिल हैं। इसके अलावा कुरियर व डाक से भेजने के लिए रोली चंदन पैक विशेष रूप से बाजार में उपलब्ध है। बाजार में 10 रुपए से लेकर 400 रुपए तक की राखियां उपलब्ध है, जबकि चांदी वाली ओम और गणेश की राखियों के अलावा भाभी की मोरवाली, बच्चों में मोदी वाली राखी, युवाओं में कूल भाई, ब्रो, ब्रदर, मूंछ वाला भाई, शेयरिंग आई आदि की राखियों की खूब मांग है। जानकारी के अनुसार भाई बहन के पवित्र त्योहार को लेकर बाजार सज गए हैं। इस बार के रक्षाबंधन को लेकर खास प्रकार की राखियां बाजार में आई है, जिनमें डोरेमोन, लाइट, कुंदन वुडन, कृष्ण, भइया भाभी थाली, भइया भाभी, सुरक्षा कवच, कहुआ, बाइकर, डोरी, ब्रेसलेट आदि विभिन्न प्रकार की नई से नई डिजाइनों वाली राखियां मार्केट में आई हैं। नालागढ़ शहर के दुकानदार मनहर, दीपक, नीरज आदि ने बताया कि कम से कम 10 रुपए से लेकर 400 रुपए तक की राखी मार्केट में आई है। उन्होंने कहा कि इस बार के रक्षाबंधन पर बच्चों से लेकर बड़ों तक हर वर्ग के लोगों के लिए विशेष प्रकार की राखियां आई हुई है, जिससे बच्चे तो स्वतः ही इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं, वहीं आम लोगों में भी राखियों को लेकर खासा क्रेज है। दुकानदार मनोहर ने कहा कि ओम और गणेश की राखियों के अलावा भाभी की मोरवाली,बच्चों में मोदी वाली राखी,युवाओं में कूल भाई, ब्रो, ब्रदर, मूंछ वाला भाई, शेयरिंग आई की राखियों की खूब मांग है। रक्षाबंधन पर्व पर सोने व चांदी की राखियां खरीदने का भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा। सर्राफा एवं स्वर्णकार संघ नालागढ़ के महासचिव मनोज वर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर चांदी की कम से कम 300 से लेकर 5000 रुपए तक और सोने की भी राखियां तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि सोने की राखियां भी उपलब्ध हंै, जबकि चांदी की राखियों का अधिक क्रेज रहता है और सोने की राखियां 5000 रुपए से लेकर 20000 तक उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर रक्षाबंधन पर्व को लेकर नालागढ़ उपमंडल में खासा उत्साह है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App