रावी की लहरों में फंसा पंजाबी

By: Aug 28th, 2019 12:19 am

मैहला के पास पंजाब के श्रद्धालुओं ने बचाई जान, अचानक जल स्तर बढ़ने से  सहमा 

मैहला -चंबा- भरमौर एनएच पर मैहला के समीप मंगलवार सवेरे एक व्यक्ति रावी नदी के तेज बहाव में फंसने से जान पर बन आई। इस दौरान भरमौर मार्ग से मणिमहेश यात्रा पर जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की नजर रावी में फंसे व्यक्ति पर पड़ी। मणिमहेश श्रद्धालुओं ने तुरंत वाहन छोड़कर रावी के किनारे पहंुचकर तेज बहाव में फंसे व्यक्ति को बाहर निकालने को लेकर रेस्क्यू आपरेशन छेड़ दिया। कड़ी मशक्कत के बाद रावी  में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली। जानकारी के अनुसार कलवारा गांव का मानसिक तौर से विक्षिप्त व्यास देव रावी के जल स्तर के चलते पानी में उतर गया। इसी दौरान अचानक पीछे से जलाश्य के गेट खुलने से रावी का जल स्तर बढना आरंभ हो गया, जिससे व्यास देव नदी के बीचोंबीच फंस गया। मगर भरमौर मार्ग से मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ कर व्यास देव को सुरक्षित निकालने के प्रयास आरंभ कर दिए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद व्यास देव को नदी के तेज बहाव से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहंुच गई। मगर तब तक व्यास देव को नदी से रेस्क्यू कर लिया गया था। बहरहाल, कलवारा गांव के व्यास देव के लिए मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने अकारण मौत के मंुह में जाने से बचाने में सफलता हासिल कर ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App