श्याओमी का खास फोन सोलर एनर्जी से होगा चार्ज

By: Aug 6th, 2019 12:06 am

चीन की कंपनी श्याओमी लगातार नए-नए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स ला रही है। श्याओमी अब एक खास तरह का स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। श्याओमी के इस स्मार्टफोन के बैक में सोलर पैनल लगा होगा। असल में, श्याओमी ने ऐसा स्मार्टफोन डिजाइन पेटेंट कराया है, जिसके पीछे सोलर पैनल होगा। श्याओमी मोबाइल सॉफ्टवेयर ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस के पास एक ऐसे स्मार्टफोन के लिए पेटेंट एप्लीकेशन फाइल किया था, जिसमें सोलर सेल मॉड्यूल होगा। श्याओमी के पेटेंट में फोन के डिजाइन के कुछ स्कैच शामिल हैं, जिससे संकेत मिलता है कि श्याओमी का यह स्मार्टफोन कैसा हो सकता है। स्कैच से पता लगता है कि इस स्मार्टफोन में नो-नॉच डिस्प्ले होगा। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं है कि इस फोन में फ्रंट-फेसिंग कैमरा कहां होगा। साथ ही, फ्रंट कैमरे के लिए पॉप-अप मॉड्यूल का भी कोई संकेत नहीं मिला है। श्याओमी अपने इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर सकती है, जिसे कंपनी पहले ही शोकेस कर चुकी है। अगर फोन के बैक साइड की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। बैक में लगा सोलर पैनल फोन का एसपी हो सकता है। फोन के बैक में लगे सोलर पैनल के कारण सोलर एनर्जी के जरिए भी यह चार्ज होगा। कई और कंपनियों ने भी सोलर पावर्ड स्मार्टफोन के आइडिया को एक्सप्लोर किया है। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं है कि यह स्मार्टफोन कब लांच होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App