श्रीराम लीला कमेटी ने दी कैंसर के मरीज को आर्थिक मदद

By: Aug 28th, 2019 12:19 am

गगरेट -कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से ग्रस्त होकर पल-पल मौत की ओर बढ़ रहे उपमंडल गगरेट की ग्राम पंचायत कलोह के सीताराम की मौत से चल रही लड़ाई के बीच श्री रामलीला कमेटी कलोह-बड़ोह ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सीताराम अपना उपचार बेहतर ढंग से करवा अगले कई बसंत देख सके इसके लिए कमेटी द्वारा उसे ग्यारह हजार रुपए का योगदान दिया गया है। निर्धन परिवार से संबंधित सीताराम को दी गई यह सहयोग राशि डूबते में तिनके के सहारे से कम नहीं है। सीताराम पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से पीडि़त है। उसकी जमा पूंजी इस बीमारी के उपचार के मुंह में चली गई, लेकिन अभी भी उसका उपचार चल रहा है। हालांकि आज के इस भौतिकवादी युग में इनसान अपनी डफली और अपना ही राग अलापने में लगा है, लेकिन अभी भी दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो दूसरे को दर्द को अपना दर्द समझते हैं और पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। श्रीरामलीला कमेटी कलोह-बड़ोह सीताराम के इस दुख से भलीभांति परिचित थी और मंगलवार को कमेटी के सदस्य मास्टर संसार चंद, उमादत्त, मास्टर गुरबचन, चनन सिंह, हरदीप बाबी, अजयपाल सिंह, दीपक डढवाल, सतप्रकाश मेहता, संदीप कुमार, मास्टर शुभ, धर्मजीत  श्रीराम के दूत बनकर सीताराम का कुशलक्षेम पूछने के लिए उसके घर जा पहुंचे और सीताराम को कमेटी की ओर से ग्यारह हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई। मास्टर संसार चंद ने समाजसेवी संस्थाओं से भी सीताराम की अधिक से अधिक आर्थिक सहायता का आह्वान किया है, ताकि सीताराम मौत से छिड़ी ये जंग जीत सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App