सलाखों के पीछे धकेले आरोपी

By: Aug 17th, 2019 12:18 am

चंबा -उपमंडल भरमौर के भुई माता मंदिर में चोरी की वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मंदिर से चोरी सामान भी जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पुत्र स्व. भोलिया राम वासी गुशाल डाकघर होली जिला चम्बा 9 अगस्त को जब रोजाना की तरह सुबह पूजा करने के लिए भुई माता मंदिर में पहुंचा तो उसने पाया कि मंदिर से एक चांदी का छत्रख् एक चांदी का गढ़वा और दो पीतल की घंटियां गायब थीं। प्रदीप कुमार ने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की, लेकिन मंदिर से चोरी सामान न मिल पाया। प्रदीप कुमार ने 12 अगस्त को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी। प्रदीप कुमार ने अपनी शिकायत में संतोष कुमार वासी गांव गुशाल डाकघर होली जिला चंबा, चमन लाल और एक अज्ञात व्यक्ति पर चोरी की इस वारदात में संलिप्त होने का शक जाहिर किया था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 458 व 380 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ की थी।  जांच के दौरान पुलिस ने संतोष कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि मंदिर से सामान उसने एक अन्य व्यक्ति चमन वासी गांव थारू डाकघर व तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा के साथ मिलकर चुराया है। पुलिस ने चमन को दबोचने के लिए तुरंत एक टीम गठित की। और टीम ने चमन के गांव में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। चमन ने पूछताछ के दौरान बताया कि मंदिर से चुराया हुआ सामान उन्होंने जियूरा माता मंदिर के पास छिपाया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App