सात दिन खड़ामुख पुल पर नहीं दौड़ेंगी गाडि़यां

By: Aug 2nd, 2019 12:12 am

भरमौर—उपमंडल के लाहल में निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन तक ट्रांसफार्मर की ढुलाई के लिए सात दिनों तक शाम साढे सात बजे से सुबह छह बजे तक खड़ामुख पुल से वाहनों की आवाजाही बंद रहेंगी। भारी-भरकम ट्रांसफार्मर को विशेष तकनीक के जरिए आर-पार किया जाएगा। लिहाजा इसी के चलते पांच अगस्त से 11 अगस्त तक रोजाना शाम साढे़ सात बजे से सुबह छह बजे तक खड़ामुख पुल से वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया हैं। हिमाचल प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड का दावा है कि इस कार्य हेतु यातायात नियम 115 के तहत प्रशासनिक अनुमति भी ले ली गई हैं। लिहाजा उन्होंने इस कार्य में सहयोग की अपील की है और इस अवधि के बीच भरमौर से चंबा या चंबा से भरमौर की तरफ का कार्यक्रम न बनाने का आह्वान किया है। हालांकि आपात स्थिति के लिए प्रबंधन की ओर से पुल के दोनों तरफ एक-एक एंबूलेंस और छोटा वाहन इस दौरान तैनात रहेंगे। जानकारी के अनुसार भरमौर के लाहल में 132/220/400 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य एचपीपीटीसीएल द्धारा किया जा रहा है। इस सब स्टेशन के जरिए भरमौर क्षेत्र में होने वाले अनुमानित 700 मैगावाट बिजली उत्पादन  को राष्ट्रीय ग्रिड तक पहंुचाया जाएगा। सब स्टेशन में स्थापित होने वाले ट्रांसफार्मर आकार व भार में बहुत बडे है। जिन्हें खडामुख पुल के उपर से ले जाने के लिए अति आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। इस तकनीकी को क्त्रियान्वित करने के दौरान पुल पर यातायात की आवाजाही को रोकना पडेगा। जिसके लिए प्रशासनिक अनुमति भी हासिल कर ली गई है।  एचपीपीटीसीएल के अधीक्षण अभियंता एमएल शर्मा का कहना है कि इनकी ढुलाई का कार्य पांच अगस्त से 11 अगस्त तक शाम साढे सात बजे से सुबह छह बजे तक निर्धारित किया गया है। इस कार्य को अंजाम तक पहंुचाने को जनता से सहयोग की अपील की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App