सीर खड्ड में सिल्ट…घुमारवीं प्यासी

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

बारिश के चलते खड्ड में मटमैला पानी आने से 13 स्कीमें ठप, लोगों में मचा हाहाकार

घुमारवीं -मूसलाधार बारिश से सीर खड्ड में तेज बहाव के साथ बहकर आई सिल्ट ने उपमंडल की पेयजल-सिंचाई योजनाओं को ठप कर दिया है। सिल्ट के कारण बुधवार को घुमारवीं की 13 योजनाएं प्रभावित रहीं, जिनमें दस उठाऊ पेयजल तथा तीन सिंचाई योजनाएं शामिल रहीं। इससे बुधवार को इन योजनाओं से हजारों उपभोक्ताओं को पानी की किल्लत से परेशान रहना पड़ा। खड्ड में सिल्ट कम होते ही इन पेयजल योजनाओं से पानी उठाया जा सकेगा, जिसके बाद ही उपभोक्ताओं को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। बताते चलें कि मंगलवार रात को आसमान से झमाझम बारिश हुई। इससे घुमारवीं उपमंडल के लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाली सीर खड्ड में पानी का काफी बहाव आ गया। पानी अधिक मटमैला होने के कारण इसमें सिल्ट की अधिकता रही, जिसके कारण खड्ड पर बनी उठाऊ पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं से पानी नहीं उठाया जा सका। सीर खड्ड में सिल्ट अधिक होने के कारण घुमारवीं शहर को पानी उपलब्ध करवाने वाली स्कीमें, सेऊ-बद्धाघाट-नसवाल, कोट-देहरा-हटवाड़, भराड़ी-लढ़यानी, पन्याला, औहर, लंझता व मझासू सहित अन्य उठाऊ पेयजल स्कीमें प्रभावित हुई, जबकि भदरोग व बड्ड सिंचाई योजनाएं भी खड्ड में आए मटमैले पानी के कारण प्रभावित रहीं। पानी की स्कीमें प्रभावित होने से उपमंडल के हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ीं। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए हैंडपंपों व अन्य संसाधानों के सहारे रहना पड़ा।     वहीं, विभागीय अधिकारियों की मानें, तो सीर खड्ड का पानी साफ होने के बाद ही उपभोक्ताओं को इसकी सप्लाई होगी। लोगों को खड्ड के पानी का साफ होने का इंतजार करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App