सुलाह कांग्रेस की मीटिंग में धक्का-मुक्की

By: Aug 6th, 2019 12:15 am

पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने शांत करवाया मामला, मिलकर काम करने का आह्वान

भवारना –सुलाह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक रोशन पैलेस घडून दैहण में अध्यक्ष अरुण राणा की अध्यक्षता में  संपन्न हुई। बैठक में किसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हो गई, जिसे पूर्व विधायक जगजीवन पाल सहित  ब्लॉक कार्यकारिणी व पर्यवेक्षक ने शांत करवाया। बाद में माहौल शांत हुआ। बैठक में  सुलाह कांग्रेस के नवनियुक्त पर्यवेक्षक मनोज पठानिया खासतौर पर मौजूद रहे। मनोज पठानिया ने कहा कि  कांग्रेस के समक्ष आज कई चुनौतियां  हैं । आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए कांग्रेस एकजुटता से आगे आएगी । इसके लिए संगठन की एकजुटता को मजबूती पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुटता से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाने का भी आग्रह किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण राणा ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता से संगठन की मजबूती पर बल देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक -दूसरे की टांग खींचने से कुछ नहीं होगा । संगठन में सभी को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा, जो जनता की राय है उसी के अनुसार संगठन को चलाया जाएगा। बैठक में सुलाह ब्लॉक कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जगजीवन पाल ने कहा कि संगठन को मजबूत व धैर्यवान कार्यकर्ताओं की जरूरत है । उन्होंने कहा कि बेशक आज कार्यकर्ता एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं।  कुछ लोग संगठन के नाम पर राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं।  उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों से भी दूर रहने का आग्रह किया।  जगजीवन पाल ने कहा कि कांग्रेस संगठन हमेशा ईमानदारी, धैर्य व विश्वास का प्रतीक रही है।  आज से ही संगठन को मजबूती प्रदान करनी होगी तभी जीत संभव होगी ।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App