सोलन बाजार में तिरंगे के रंगों से सजी दुकानें

By: Aug 13th, 2019 12:19 am

सोलन –आजादी के पर्व पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होने के लिए इस बार बाजार में कुछ खास सामग्री आई है। 15 अगस्त आजादी की सालगिरह के जश्न को और जोर शोर से मनाने के लिए इस बार सोलन बाजार में खास तिरंगा रंगों से रंगी सामग्री दुकानों पर सज गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर को धारा 370 से मुक्ति मिलने के बाद इस बार आजादी का जश्न और सुनहरा होगा। आजादी के इस पर्व को भुनाने के लिए बाजार भी सज गया है, दुकानों पर तिरंगे झंडों के साथ दूसरी सामग्री भी ग्राहकों को लुभाने के लिए सजाई गई है। यहां हाथ से लेकर सर ढक्कने को मौजूद सामग्री तिरंगा के रंग से सजी हुई है। स्वतंत्रता दिवस की हर ओर धूम मची हुई है। पांच दिन पूर्व ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर  कालेज, स्कूलों, सरकारी व गैर सरकारी संगठन, हर जगह तैयारियां चल रही है। सोलन बाजार तिरंगे के रंग में सज गए हैं। इस बार कुछ नई वस्तु भी आई हैं, जिनकी खूब खरीदारी हो रही है। देर शाम तक छात्र-छात्राएं और अन्य लोग खरीददारी में जुटे नजर आ रहे हैं। सोलन शहर के साथ लगते क्षेत्रों पर तिरंगे झंडे की दुकानें सज गई हैं। बाजार में छोटे-बड़े झंडे, तिरंगे स्टीक्कर, टोपियां, पटुका, टेबल लैग, पट्टियां और ब्रोच आदि की खरीददारी की जा रही है। आजादी का जश्न मनाने के लिए लोग सफेद कुर्ता, हरी जींस और केसरिया पटुका की भी खरीद रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में दुकानदार दीपक ने बताया कि वैसे तो 15 अगस्त पर हर साल लोग तिरंगा झंडा व अन्य वस्तुएं खरीदते हैं, लेकिन इस बार युवाओं में जोश अधिक दिखाई दे रहा है। वे कलाई बैंड (रिस्ट बैंड), ब्रोच और वाहनों पर लगाने के लिए छोटे-छोटे तिरंगे झंडे की खरीदारी कर रहे हैं।जश्न का सामान आजादी के जश्न मनाने के लिए इस बार बाजार में खास सामग्री आई है। दुकानदार संजय का कहना है कि कागज और कपड़े के झंडे भी यहां बिक्री को आए हैं। जिसकी कीमत एक रुपए से तीन सौ रुपए तक हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App