स्वाहण में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

By: Aug 30th, 2019 12:25 am

स्वारघाट – उपमंडल स्वारघाट की मुख्यमंत्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण में गुरुवार को तीन दिवसीय अंडर 19 जोनल स्तरीय लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य निर्मला चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य निर्मला चौहान व स्कूल स्टाफ, एसएमसी प्रधान मनोहर लाल व कार्यकारिणी ने एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम का समारोह में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य व एसएमसी द्वारा मुख्यातिथि सुभाष गौतम को शाल व स्मृति भेंट किया। स्थानीय पाठशाला की छात्राओं ने वंदे मातरम् व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की तथा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खेल प्रभारी अमरजीत ने बताया कि लड़कियों की इस जोनल लेवल खेलकूद प्रतियोगिता में स्वारघाट जोन के कुल नौ स्कूल हिस्सा ले रहे है , जिनमे आठ सरकारी और एक निजी स्कूल है। प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल, कल्लर, बड्डू ढढोग, तंबौल, जकातखाना, स्वाहण, कोठीपुरा, दयोथ व मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्वारघाट की 129 छात्राएं हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में चार खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कबड्डी, वालीबाल व खो-खोए बैडमिंटन है। इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीमों का चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए होगा। मुख्यातिथि एसडीएम स्वारघाट ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का जन्म होता है। बच्चों  का खेल के माध्यम से मानसिक व शारारिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि जितना जरूरी हमारे जीवन में ज्ञान है, उतना ही आवश्यक खेल भी है। खेलों को करियर के रूप में भी अपनाया जा सकता है। खेल सिर्फ  शारीरक कसरत के लिए ही नहीं होता, अपितु यह एक आम इनसान को राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुलंदियों पर पहुंचा सकता है। जहां एक खिलाड़ी सम्मान एवं पैसा दोनों पा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App