हमीरपुर में थिरकेंगे प्रदेश भर के छात्र

By: Aug 29th, 2019 12:01 am

पीजी कालेज में तीन से छह अक्तूबर तक यूथ फेस्टिवल

हमीरपुर – पीजी कालेज हमीरपुर को यूथ फेस्टिवल गु्रप-थ्री की मेजबानी सौंपी गई है। तीन से छह अक्तूबर तक आयोजित होने वाले फेस्टिवल में प्रदेश भर के करीब 85 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। छात्र लोक-नृत्य व एकल-नृत्य में अपने जलवे बिखरेंगे। ऐसे में हमीरपुर महाविद्यालय ने फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय के यूथ फेस्टिवल में एकल नृत्य व लोक नृत्य प्रतियोगिताएं कालेज हमीरपुर में आयोजित की जाएंगी। महाविद्यालय में तीन से छह अक्तूबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 800 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। यूथ फेस्टिवल में छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन करेंगे। कालेज प्रबंधन भी यूथ फेस्टिवल की मेजबानी मिलने से काफी उत्साहित है। हमीरपुर वर्ष 2017 में भी लोक नृत्य व एकल नृत्य की मेजबानी कर चुका है। कालेज प्रबंधन ने यूथ फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान ध्यान रखा जा रहा है कि यूथ फेस्टिवल में आने वाले छात्रों को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े। फिलहाल कालेज प्रबंधन के साथ छात्र भी यूथ फेस्टिवल की मेजबानी मिलने से काफी खुश हैं। उन्हें कालेज में चार दिनों तक छात्रों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App