हम भी इनवेस्टर, हमें भी दें सुविधाएं

By: Aug 29th, 2019 12:01 am

धर्मशाला में बोले होटलियर्ज, सैकड़ों को दे रहे रोजगार  

धर्मशाला   –  प्रदेश सरकार धर्मशाला में इनवेस्टर मीट करवाने जा रही है। इससे पहले धर्मशाला के दर्जनों होटलियर ने एक स्वर में कहा कि वे भी पर्यटक नगरी में करोड़ों रुपए इनवेस्ट करके दर्जनों लोगों को रोजगार दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी सिंगल विंडो क्लीयरेंस सहित अन्य तमाम तरह की ऐसी सुविधाएं मिलनी चाहिएं, जो वाहर से आने वाले कारोबारियों को दी जाने की योजना है। उनका कहना है कि लाखों रुपए के कर्ज लेकर कारोबार शुरू करने के बावजूद उन्हें नक्शे पास करवाने से लेकर छोटी-छोटी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, जबकि बाहरी होटलियर को पांच सितारा के नाम पर जो सुविधाएं सरकार प्रदान करने जा रही है, उसी तर्ज पर स्थानीय लोगों को भी महत्त्व दिया जाए। होटलियर्ज ने कहा कि प्रदेश सरकार पांच सितारा होटलों को भूमि सहित तमाम सुविधाएं देने का ऐलान कर रही है, जबकि दूसरी तरफ यहां करोड़ों इनवेस्ट करके काम कर रहे कारोबारियों को बिजली-पानी और नक्शे पास करने जैसी छोटी-छोटी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। होटलियर्ज का कहना है कि सरकार बाहर से बुलाए जाने वाले इन्वेस्टर को सड़कें, पार्किंग, रोप-वे बनाने के लिए निमंत्रण दे, न कि पांच सितारा होटल बनाने के लिए। ऐसे होटलों में काम करने वाले लोग भी एक्सपर्ट के नाम से बाहर के ही रखे जाएंगे। होटलियर की गवर्निंग बॉडी ने कहा कि अभी तक कार्यरत रही एसोसिएशन पिछले तीन साल में जनरल हाउस तक नहीं कर पाई है। इसके साथ ही रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी के पास किसी तरह का कोई रिकार्ड भी जमा नहीं करवाया गया। गवर्निंग बॉडी के सदस्यों रामस्वरूप शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राहुल धीमान, शमशेर नैहरिया, संजीव गांधी, सुभाष नैहरिया, डा. विशाल नैहरिया, कुलदीप पटियाल, अशोक पठानिया और रशपाल पठानिया ने मांग उठाई कि सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App