हेमराज को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी

By: Aug 6th, 2019 12:03 am

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में दर्ज की जीत

गोहर – अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय चुनावों में मंडी जिला के चच्योट प्रथम पीटीएफ के पूर्व प्रधान हेमराज ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष विजयी हुए हैं। कांगड़ा के पालमपुर में हुए चुनाव में एक तरफ मुकाबले में उनकी टक्कर में आए उम्मीदवार रमेश विजनवाल भारी मतों के अंतर से पराजित हुए। प्रदेश भर से 27 हजार शिक्षकों के अनुपातिक आधार पर आए कुल 263 अध्यापक प्रतिनिधियों समस्त जिला के अध्यक्षों, सचिवों ने चुनावों में भाग लिया। पालमपुर में हजारों अध्यापकों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में चुनावी प्रक्रिया में मतगणना के बाद हेमराज ठाकुर को 171 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 92 मतों से संतोष करना पड़ा। इस तरह हेमराज 79 वोटों से विजयी होकर राज्य के प्रदेशाध्यक्ष चुन लिए गए। चुनाव अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक चौहान व उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह की देखरेख में संपन हुए। उनके साथ राज्य कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऊना के सर्वजीत सिंह राणा, सिरमौर के रामपाल, किनौर के कृष्ण दास और लाहुल-स्पीति के राजेश कुमार उपाध्यक्ष चुने गए। शिमला जिला के अशोक शर्मा महासचिव, बिलासपुर के राकेश पटियाल सहसचिव, सिरमौर के यशपाल महालेखाकार और कुल्लू के त्रिलोक ठाकुर को कोषाध्यक्ष बनाए गए। हेमराज ठाकुर पिछले 17 वर्षों से अध्यापकों की लंबित मांगों को पूरा करने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। 2012 से अब तक चच्योट पीटीएफ के प्रधान हैं और इस पद पर रहकर अध्यापकों से जुड़ी अनेकों समस्याओं को बखूबी समझकर सुलझाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App