छह हेलीपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित :मुख्यमंत्री

By: Aug 21st, 2019 7:24 pm

शिमला-हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि उड़ान-दो योजना के अंतर्गत छह हेलीपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है। हेलीपोर्ट निर्माण के लिए पवन हंस ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है जिसके अनुसार वर्तमान में सिविल वर्क्स पर लगभग 28,08,08,231 रुपये की लागत आने की संभावना है। श्री ठाकुर ने विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी कांग्रेसी सदस्य सुखविंद्र सिंह सुक्खू के एक सवाल के जबाव में दी 1 उन्होंने कहा कि संजोली-ढली बाईपास पर बनरेडू के समीप एक हैलीपोर्ट बनाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है और दिसम्बर माह तक पूरा हो जाने की संभावना है। इसके इलावा जिले के रामपुर और जाखड़ी में हेलीपोर्ट बनाने की योजना है। जिला मंडी के कांगनीधार, सोलन जिले के बद्दी और कुल्लू जिले की पयर्टन नगरी मनाली के सासे में हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेलीपोर्ट को उड़ान-2 योजना के अंतर्गत प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों से हेलीकॉप्टर ऑपरेशन अथवा हेलीटैक्सी सेवा के लिए भविष्य में जोड़ा जाएगा। सरकार की योजना सभी 68 विधानसभा में हेलीपोर्ट बनाने की योजना है, जो पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App