दिव्यांगों के लिए तीन नए वजीफे

By: Aug 9th, 2019 12:30 am

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने जारी की अधिसूचना

शिमला – दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीडब्ल्यूपीडब्ल्यूडी) ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) और अंब्रेला योजना ‘स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंटस विद डिस्एबिलिटीज’ के अंतर्गत 241 चिन्हित संस्थानों में तीन छात्रवृत्ति योजनाएं लागू की हैं। इनमें 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, 11वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा जैसी उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति शामिल है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल में 15 जुलाई से पंजीकरण शुरू हो गया है। सरकारी प्रवक्ता बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण तथा आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है। पोस्ट-मैट्रिक और उच्चतर शिक्षा की छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण तथा आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। विभागीय जानकारी के अनुसार विद्यालयों, संस्थानों और महाविद्यालयों द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए प्रथम स्तरीय सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर और महाविद्यालय और संस्थानों द्वारा पोस्ट-मैट्रिक तथा उच्चत्तर शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए प्रथम स्तर सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। उन्होंने बताया कि राज्य नोडल अधिकारी द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए द्वितीय स्तरीय सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है और उच्चत्तर कक्षा छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर है। अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करवाना होगा और विभिन्न संस्थानों द्वारा ऑनलाइन ही आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया द्वारा सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाएगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी आवेदक विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App