महिला के खाते से उड़ाए साढ़े 66 हजार

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

खबली की महिला को बैंक मैनेजर बताकर शातिरों ने बनाया निशाना  

कांगड़ा-प्रदेश भर में ऑनलाइन ठगी आजकल आम बात हो गई है । हर रोज न जाने कितने लोग ठगों की बातों में आकर पैसे लुटा रहे हैं। इस बार लूटपाट का मामला देहरा के साथ लगते खबली में पेश आया है। खबली की शिल्पा अपने पति के साथ तीन महीने से लखनऊ में रह रही है। शिल्पा ने लखनऊ से ऑनलाइन शॉपिंग कर 1100 रुपए का सामान मंगवाया और उसकी ऑनलाइन पेमेंट भी कर दी।  किन्हीं कारणों से सामान डिलीवर नहीं हो सका और कंपनी ने उन्हें 1100 रुपए का चेक काट दिया।  इसी संबंध में शिल्पा ने गूगल पर एक राष्ट्रीयकृत बैंक का मोबाइल नंबर सर्च कर  09523531857 पर कॉल की। कॉल उठाते ही उक्त व्यक्ति ने कहा कि मैं बैंक का मैनेजर बोल रहा हूं, जिसके बाद शिल्पा ने बताया कि उसकी 1100 रुपए की राशि अभी तक खाते में नहीं आई है। उक्त आरोपी ने शिल्पा से एटीएम का 16 डिजिट का नंबर मांगा, जो शिल्पा ने उसे दे दिया। आधे घंटे बाद फोन पर मैसेज आया कि खाते से 66711 रुपए की राशि निकाल ली गई है । महिला ने इस बारे में अपने पिता महिंद्र्र सिंह को बताया। पिता ने कांगड़ा पुलिस थाना में जाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ  मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि जिस नंबर पर उन्होंने कॉल की थी वह नंबर अभी भी चल रहा है। शिल्पा के पिता महिंद्र सिंह ने बताया कि बार-बार बोलने के बाद भी कांगड़ा पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की और उसकी शिकायत रोजनामचे में डाल दी। डीएसपी विनोद धीमान का कहना है कि पुलिस ने मामला रोजनामचे में दर्ज कर लिया है ।

पुलिस-बैंक ने ठंडे में डाला मामला

शिल्पा ने फोन पर बताया कि उन्होंने यहां स्थानीय बैंक मैनेजर से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि अगर बैंक मैनेजर कोशिश करें, तो तीन दिन के भीतर रकम खाते में वापस आ सकती है। इस बारे में बार-बार बैंक  में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने भी जवाब देने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस व बैंक के सुस्त रवैये के चलते ऑनलाइन ठगी का मामला ठंडे बस्ते में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App