मार्चपास्ट में झज्जाकोठी स्कूल फर्स्ट

By: Aug 9th, 2019 12:20 am

छात्रा वर्ग की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में  352 छात्राओं ने दिखाया दमखम

सुरंगानी -हाई स्कूल सुरंगानी में आयोजित चार दिवसीय चुराह प्रथम व द्वितीय जोन छात्रा वर्ग की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता की चुराह प्रथम जोन की ऑल ओवर बेस्ट व मार्चपास्ट की ट्रॉफी पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झज्जाकोठी ने कब्जा जमाया। चुराह द्वितीय जोन की ओवर ऑल ट्रॉफी हाई स्कूल सुरंगानी और मार्च पास्ट की ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका की झोली में गई। प्रतियोगिता में चुराह जोन प्रथम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झज्जाकोठी की नाजिया बेगम और चुराह-द्वितीय से मेजबान हाई स्कूल की हिना को बेस्ट एथलीट चुना गया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों के विजेता व उपविजेता छात्रों व स्कूलों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में चुराह जोन प्रथम के लांग जंप मुकाबले में झज्जाकोठी की नाजिया पहले, लोहटिकरी की बबली दूसरे और बघेईगढ की मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। हाई जंप में बैरागढ़ की रिया प्रथम, जसौरगढ की पुष्पा द्वितीय व झज्जाकोठी की नाजिया तृतीय रही। कबड्डी में झज्जाकोठी ने जसौरगढ, वालीबाल में कोहाल ने जसौरगढ, खो- खो में बैरागढ़ ने झज्जाकोठी, बेडमिंटन में जसौरगढ ने बैरागढ़ को हराकर विजेता का खिताब जीता। एथलेटिक्स मुकाबलों में झज्जाकोठी पहले व लोहटिकरी दूसरे स्थान पर रहा। सौ मीटर दौड़ में जसौरगढ की होमदेई पहले, झज्जाकोठी की महेश्वरी व प्रवीन बेगम क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। दो सौ मीटर दौड़ में नाजिया बेगम प्रथम, भूमा ठाकुर द्वितीय व रिया तृतीय रही। चार सौ मीटर में नाजिया ने पहला, भूमा ने दूसरा और अनिता ने तीसरा स्थान पाया। छह सौ मीटर में प्रवीना प्रथम, मुमताज द्वितीय व होमदेई तृतीय रही। शाट पुट में आशा पहले, मुस्कान दूसरे व राकेशो बेगम तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में गुलजारो प्रथम, राकेशो द्वितीय व अन्नया तृतीय रही। चुराह द्वितीय जोन में लांग जंप के मुकाबले में सुरंगानी की हिना पहले, झौड़ा की नजमा व रीता दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। हाई जंप में हिना प्रथम, भारती द्वितीय व तनीशा तृतीय रही। कबड्डी में भुनाड ने तेलका, वालीबाल में सुरंगानी ने भुनाड, खो-खो में तेलका ने थलोगा, बेडमिंटन में भैडोई ने झौडा को हराया। एथलेटिक्स की ट्रॉफी पर संयुक्त तौर से सुरंगानी व तेलका ने कब्जा जमाया। इस मौके पर जिला क्रीडा संघ प्रभारी जेएस जरयाल, हाई स्कूल सुरंगानी के हैडमास्टर कैलाश चंद, एसएमसी कमेटी प्रधान चैनलाल सरीन, ब्याना पंचायत के प्रधान परमिंद्र, मंजीर के प्रधान नरेंद्र ठाकुर, सुभाष शर्मा, रविंद्र ठाकुर, कमल शर्मा व समीना बेगम मौजूद रहीं। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में चुराह प्रथम व द्वितीय जोन की करीब 352 छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App