एग्जाम से तीन घंटे पहले पहुंचें सेंटर

By: Sep 7th, 2019 12:07 am

सोलन  – पुलिस परीक्षा के दौरान कैंडिडेट अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना भूल ही जाएं। सोलन पुलिस परीक्षा को सफलता पूर्वक करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने सोलन के पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंडिडेट को परीक्षा शुरू होने से करीब तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा और उन्हें वहीं पर रोल नंबर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मान्य नहीं होगा। यदि कोई ऐसा करते हुए या अपने स्थान पर किसी अन्य से परीक्षा दिलवाने की फिराक में पाया जाता है, तो पुलिस द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  पुलिस लाइन सोलन में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिव कुमार शर्मा, डीएसपी (एलआर) डीएसपी हैडक्वाटर योगेश दत्त जोशी, एसडीपीओ परवाणू योगेश रोल्टा, एसडीपीओ दाड़लाघाट पूरन ठुकराल और डीएसपी प्रोविजनल गीतांजलि ठाकुर, ट्रेफिक इंचार्ज राकेश गुलेरिया सहित विभिन्न थाना के प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में विशेष रूप से नशे के खिलाफ छेड़े अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था के अतिरिक्त पैंडिंग केस पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में आगामी पुलिस परीक्षा के संबंध में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App