कंडाघाट अस्पताल में तीसरी आंख का पहरा

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

कंडाघाट – सिविल अस्पताल कंडाघाट पर अब 24 घंटों  तीसरी आंख की नजर रहेगी। इस अस्पताल में पचास हजार से ज्यादा की लागत से आठ सीसीटीवी कैमरों को लगा दिया गया है। अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों के लगने के बाद इस अस्पताल में आने व जाने वाले प्रत्येक लोगों पर नजर रहेगी। इन कैमरों की खासियत बात यह है कि जैसे दिन में ये कार्य करेगा उसी तरह रात्रि को भी यह कैमरे साफ कार्य करेगा। अस्पताल में इन कैमरों के लगने के बाद अस्पताल में हुड़दंग मचाने वाले साथ ही जो डाक्टर व स्टाफ अपनी ड्यूटी पर समय पर नहीं आते है उन पर भी अब नजर रहेगी। जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल कंडाघाट में रोगी कल्याण समिति के तहत 50 हजार से ज्यादा की लागत से आठ नाइट विजन के सीसीटीवी कैमरों को लगा दिया है। इन कमरों को अस्पताल के ग्राउंड़ फ्लोर, फर्स्ट, सेकंड व थर्ड फ्लोर पर लगाए गए है। विदित रहे कि अस्पताल में बीच में चोरी की घटनाओं सहित लोगों द्वारा हुड़दंग मचाने के मामले होते रहते थे व साथ में इस अस्पताल में कई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय पर नहीं आते थे। इसी को लेकर अस्पताल में आयोजित रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक में इस समिति के सदस्य मनीष सूद सहित अन्य सदस्यों ने अस्पताल में हो रही घटनाओं को रोकने को लेकर प्रस्ताव दिया था कि इस अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाए ताकि अस्पताल में भंग हो रही शांति को सही किया जाए। इसी को देखते हुए इस अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों को लगया गया है। डा. पीएस नंदा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अस्पताल कंडाघाट ने बताया कि इस अस्पताल में आठ नाइट विजन के सीसीटीवी कैमरों को लगा दिया है। अस्पताल में कैमरे लगाने के बाद जो कर्मचारी ड्यूटी पर समय पर नहीं आते थे। साथ ही अस्पताल में हुड़दंग मचाने वालो पर अब नजर रहेगी। यह कैमरे रोगी कल्याण समिति कंडाघाट के तहत लगाए गए है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App