करंट लगने से टीमेट की मौत

By: Sep 13th, 2019 12:30 am

सर्विस वायर की मरम्मत के दौरान लगा जोरदार झटका

हमीरपुर – विद्युत सेक्शन बोहणी में तैनात जूनियर टी-मेट की करंट लगने से मौत हो गई। टीमेट सर्विस वायर की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके साथ में कार्य कर रहे अन्य कर्मचारियों ने उसे तुरंत मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता ने मृतक के परिजनों को 35 हजार की फौरी राहत राशि दी है। जानकारी के अनुसार विद्युत सेक्शन बोहणी में तैनात सुनील कुमार निवासी गांव व डाकघर लदरौर, जिला हमीरपुर को सर्विस वायर की मरम्मत करते समय करंट लग गया। कर्मचारी सीढि़यों के सहारे काम कर रहा था। पेड़ से होकर सर्विस वायर जा रही थी। उसी की मरम्मत करते समय उसे करंट लग गया। उसे तुरंत मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, बिजली बोर्ड हमीरपुर के अधिशाषी अभियंता केके भारद्वाज ने बताया कि विद्युत कर्मचारी को कार्य करते समय करंट लग गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीडि़त परिवार को बोर्ड की तरफ से 35 हजार की राहत राशि दी गई है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया है कि कार्य को आराम से अंजाम दें। एचटी व एलटी लाइनों की मरम्मत करते समय बिजली की सप्लाई बंद कर दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App