ग्रेविटी क्लासेज संस्थान में लें पटवारी परीक्षा के टिप्स

By: Sep 12th, 2019 12:10 am

हमीरपुर -प्रदेशभर में शिक्षा का हब कहलाने वाले हमीरपुर में संस्थान ग्रेविटी क्लासेज हमीरपुर द्वारा पटवारी, टेट व टीजीटी कमीशन की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग बैच शुरू हो गए हैं। पहले बैच में प्रदेश के विभिन्न जिलों से अब तक 90 युवाओं ने प्रवेश लिया है। कोचिंग के इस प्रभावी बैच में युवाओं को अपने सपनों को साकार कर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर व माहौल प्रदान किया जा रहा है। इस कोचिंग बैच में प्रतिभाशाली व अनुभवी स्टाफ की सेवाएं दिए जाने का प्रबंध किया गया है, ताकि प्रतिभागी अपनी इच्छाशक्ति व विश्वास को मजबूत आधार प्रदान कर प्रतियोगी परीक्षा में बैठकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में संस्थान से कोचिंग लेकर गए अभ्यर्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बैच शुरू होने से पहले अपने संबोधन में संस्थान के निदेशक ने अभ्यर्थियों से विभिन्न कोर्स की विस्तृत जानकारी देकर लक्ष्य को साधने के विभिन्न टिप्स व ट्रिक्स भी दिए। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े नौ से शाम 5ः30 बजे तक दिन के शेड्यूल में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक पवन वर्मा व संतोष ठाकुर ने बताया कि अगले प्रभावी कोचिंग बैच 12 व 16 सितंबर से शुरू किए जाएंगे, जिनमें वंचित प्रतिभागी पंजीकरण करवाकर समय रहते सेवाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि कालेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं के लिए शाम के तीन से छह बजे तक क्लासेज होंगी, ताकि उनकी कालेज की पढ़ाई भी प्रभावित न हो।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App