चित्रकारों पर बरसेंगे लाखों के इनाम

By: Sep 14th, 2019 12:01 am

धर्मशाला में ऑल इंडिया बेस्ट कंटेंपरेरी आर्टिस्ट अवार्ड प्रतियोगिता का आगाज

धर्मशाला – धर्मशाला के युवा कलाकार मुकेश थापा की मुकेश आर्ट गैलरी ऑल इंडिया बेस्ट कंटेपरेरी आर्टिस्ट अवार्ड-2019 का उद्घाटन केसीसी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने किया। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से बेस्ट कंटेपरेरी आर्टिस्ट का चुनाव किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में एक लाख 20 हज़ार के नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स भी दिए जाएंगे। पहला पुरस्कार 55 हज़ार नकद, दूसरा पुरस्कार 25 हज़ार  व तीसरा पुरस्कार 15 हज़ार दिया जाएगा। इसके अलावा पांच कलाकारों को पांच हज़ार नकद पुरस्कार मुकेश आर्ट गैलरी की तरफ से दिए जाएंगे। इसके अलावा 100 बेहतरीन कलाकारों के लिए तीन दिन का फ्री-एग्जीबिशन मुकेश आर्ट गैलरी में लगाया जाएगा। प्रतियोगिता में जिन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिलेगा, उन्हें भी मुकेश आर्ट गैलरी में फ्री आर्ट एग्जीबिशन में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस दौरान पेंटिंग बिकने पर सभी से किसी से भी कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा।  ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड-2019’ के विनर मुकेश थापा ने बताया कि उनका यह प्रयास है कि सभी कलाकारों को हुनर दिखाने का मौका दिया जाए। इस प्रतियोगिता की एंट्री ऑनलाइन 15 सितंबर से खुल जाएगी और 30 नवंबर को बंद हो जाएगी। इस प्रतियोगिता में विजेता का चुनाव पब्लिक वोटिंग से किया जाएगा। विजेता चुनने के लिए वोटिंग 30 नवंबर के बाद की जाएंगी। ऑनलाइन प्रतियोगिता का आवेदन कलाकार मुकेश थापा की वेबसाइट डब्ल्यूडब्लयूडब्लयू डॉट मुकेशथापा आर्ट डॉट कॉम में कर सकते हैं।  गौरतलब है कि अब तक मुकेश थापा अमरीका मेें 20 अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। उनके नाम एक बाल से पेंटिंग करने का वर्ल्ड रिकार्ड भी है। विश्व स्तर पर उनके नाम पर नौ रिकार्ड दर्ज हैं। इसके अलावा हिस्ट्री चैनल पर टेलेंट शो ‘वाह, यह मेरा इंडिया’ में भी उनका कार्यक्रम आ चुका है। वहीं, उन्हें ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा ‘हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App