च्वाई के 11 लोगों ने किया अंगदान

By: Sep 13th, 2019 12:22 am

आनी  – गुरुवार को सचेत संस्था के आठवें स्थापना दिवस पर आनी के पुराने अस्पताल में रक्तदान और अंगदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ओएसए च्वाई के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ओएसए महासचिव दीवान राजा ने सचेत संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए इस कार्य को राष्ट्र हित में एक बड़ी पहल बताया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी ओएसए च्वाई के 13 सदस्यों ने अंगदान किया और कई लोगों ने रक्तदान किया। इस वर्ष के शिविर में भी 11 लोगों ने अंगदान और लगभग 15 लोगों ने रक्तदान किया। ओएसए च्वाई निरंतर राष्ट्र हित के कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है । ओएसए च्वाई ने शिक्षा, खेल, संस्कृति, पर्यावरण समेत समाज हित के कार्यों में एक नई पहचान कायम की है । उन्होंने बताया कि इस वर्ष शेर सिंह कौशल, सच पाल, हरिभजन, सुषमा ठाकुर, गंगा, खांपू देवी, अमृता, प्रताप चंद, भाग चंद, विनोद कुमार, प्रीति मल्होत्रा ने अंगदान किया। वहीं, गोविंद, संजीव,  सचपाल, हरिभजन,  गंगा, भागमल, तारा ठाकुर, राज कुमार, अमित मल्होत्रा, तारा चंद समेत अन्य ने रक्तदान किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App