जान जोखिम में डाल पार कर रहे खड्ड

By: Sep 1st, 2019 12:12 am

कटैहण में मरीजों को चारपाई पर उठाकर मणि खड्ड पार करने को मजबूर लोग

सुंदरनगर –उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बरोटी के गांव कटैहण के बाशिंदे आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम हैं। लोग जान जोखिम में डालकर बरसात के मौसम में उफनते मणी खड्ड पार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि अगर जल्द ही इस सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन की राह अपनाने के लिए विवश होना पड़ेगा। आलम यह है कि गांव में रहने वाले बुजुर्गों व बच्चों को बीमार होने पर मरीज को बैड के ऊपर बैठाकर लगभग एक किलोमीटर पैदल चल पक्की सड़क तक पहुंंचाया जाता है। जानकारी देते हुए कटैहण गांव के लोगों सतवीर सिंह सांख्यान, राम लाल, मुंशी राम, निशा, विरेंद्र, हरीमन, श्याम व प्रभु आदि ने कहा कि डैहर भंतेहड़ बरोटी कटैहण कच्चे सड़क मार्ग का निर्माण गांववासियों ने अपने खर्चे पर लगभग 15 वर्ष पहले किया था। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग पर बरोटी स्कूल तक ही टायरिंग की गई थी। उससे आगे कटैहण गांव तक गड्ढों व बड़े-बड़े पत्थरों से भरी कच्ची सड़क है। उन्होंने कहा कि कटैहण गांव से पीछे इस सड़क पर मणी खड्ड है, जो बरसात के मौसम में पूरे ऊफान पर होती है। इस कारण स्थानीय लोगों को कई वर्षों से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को भी शिकायत की गई है, लेकिन मौके पर हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर गांव के बच्चों को बरोटी स्कूल जाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है। उधर, पंचायत बरोटी के प्रधान लेखराज ने बताया कि डैहर भंतेहड़ बरोटी कटैहण सड़क मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इस मार्ग को स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत लेवल पर बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App