जिला में ठोस कचरा प्रबंधन को उठाए जाएंगे उचित कदम

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

नाहन –जिला सिरमौर के सभी शहरी क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन को ओर प्रभावशाली तरीके से निपटाने के लिए सभी महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने उपायुक्त कार्यालय में आयोजित ठोस कचरा प्रबंधन बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजगढ़ में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए सात दिनों के अंदर कार्य योजना तैयार करें और उचित डंपिंग साइट का चयन कर शीघ्र ही राजगढ़ नगर पंचायत में फैल रहे कचरे का उचित निपटान करें। डा. परूथी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों व गलियों में कूड़ा फेंकने वाले लोगों तथा प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों का चालान किया जाए। उन्होंने कहा कि गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करना चाहिए, ताकि जैविक खाद का निर्माण किया जा सके और प्लास्टिक से पॉली ब्रिक्स का निर्माण करें। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही प्लास्टिक से नाहन मंे लोक निर्माण विभाग की सहायता से एक सड़क का निर्माण किया जाएगा और गंदे प्लास्टिक को राजबन के सीमेंट फैक्टरी में दिया जाएगा। उन्होंने सभी वार्डों में ठोस कचरा प्रबंधन की कमेटी बनाने के आदेश दिए और नगरपालिका के सदस्यों को सहयोग करने को कहा, ताकि नाहन में फैल रहे कचरे का उचित व्यवस्था से निपटान हो सके। डा. परूथी ने नगरपालिका के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि सभी कूड़ा ढोने वाली गाडि़यों में जीपीएस की पूर्ण व्यवस्था हो, सभी गाडि़यां पूरी तरह ढकी हुई हों। उन्होंने कूड़ेदान के आसपास फैल रही गंदगी पर आई शिकायतों पर उचित प्रबंध के आदेश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रिंयका वर्मा, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा,  एसडीएम पच्छाद रामेश्वर दास, एसडीएम शिलाई योगेश चौहान, पीओ डीआरडीए सुदर्शन, तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी व नगरपालिका के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App