जूडो में छाई कोटला खुर्द की पल्लवी

By: Sep 27th, 2019 12:29 am

एलजेएन हिमोत्कर्ष गर्ल्ज कालेज की छात्रा ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, स्कूल पहुंचने पर किया सम्मानित

ऊना –एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द ऊना की होनहार जूडो खिलाड़ी पल्लवी देवी पुत्री कृष्ण कुमार ने इंटर कालेज जूडो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इंटर कालेज प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में किया गया। इसमें इस छात्रा खिलाड़ी ने 57 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। पल्लवी ऊना जिला के गांव सासन से संबंधित है। एलजेएन हिमोत्कर्ष कालेज कोटलाखुर्द में बीए प्रथम वर्ष में शिक्षा ग्रहण कर रही है। इस होनहार खिलाड़ी के विजेता बनने पर कालेज, जिला का नाम भी रोशन किया है। गुरुवार को विजेता खिलाड़ी के कालेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कालेज स्टाफ की ओर से इस विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। वहीं, इसके अलावा अन्य तीन खिलाडि़यों काजल, रीतु बाला, प्रियंका ठाकुर को भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह ने सभी खिलाडि़यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कम समय में महाविद्यालय डीपीई डा. सनोज कुमार ने कठिन परिश्रम के बलबूते कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उधर, इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. किशोर कुमार ने सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर कांस्य पदक हासिल कर कालेज का नाम चमकाया है। उन्होंने अन्य छात्राओं से भी आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह खिलाड़ी अन्य प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय अधीक्षक रविंद्र डोगरा, डीपीई डा. सनोज कुमार के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App