डल में आज लगेगी पवित्र डुबकी

By: Sep 5th, 2019 12:30 am

आज रात पौने नौ बजे से शुरू होगा बड़ा शाही न्हौण, शिव भक्तों ने जमाया डेरा

भरमौर -मणिमहेश यात्रा में राधाअष्टमी पर्व पर होने वाला बड़ा शाही न्हौण आज रात पौने नौ बजे आरंभ हो जाएगा। इस दौरान पूरे चौबीस घंटों तक पवित्र डल में स्नान करने का शुर्भ मूहर्त रहेगा। नतीजतन यात्रा के शाही न्हौण के लिए हजारों की तादाद में श्रद्वालु डल झील में डेरा जमा चुके है। जबकि हजारों की तादाद में शिवभक्त यात्रा के विभिन्न पडावों से होकर निकल रहे है। कुल-मिलाकर राधाअष्टमी के दिन डल झील पर होने वाले बडे शाही न्हौण के लिए प्रशासन की ओर से भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा का बडा शाही न्हौण गुरूवार रात को 08 बजकर 42 मिनट पर आरंभ होगा और शुक्त्रवार रात 08 बजकर 41 मिनट तक यह दौर चलेगा। चौबीस घंटों की इस अवधि के शुभ मूहर्त में होने वाला स्नान अत्याधिक फलदायी माना गया है। पंडित ईश्वर दत्त शर्मा बताते है कि सप्तमी यानि पांच सिंतबर को दोपहर बाद संचूई के शिव चेले डल तोडने की परंपर को निभाएंगे। वह बताते है कि डल तोड़ने की रस्म पूरी होने के बाद ही यात्री स्नान करने आरंभ कर देते है, लेकिन राधाअष्टमी पर्व पर स्नान का मूहर्त गुरूवार रात पौने नौ बजे से आरंभ होगा। उधर, बडे शाही स्नान के लिए हजारों की संख्या में शिव भक्त डल झील पहंुच चुके है और इतनी ही तादाद में यात्री मणिमहेश की राह में है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यात्रा में जन्माष्टमी पर हुए पवित्र स्नान में डल झील पर तीस से पैंतीस हजार यात्रियों ने आस्था की डुबकी लगाई थी। इसके बाद मौसम के खराब होने और सडकों के ध्वस्त होने का यात्रा पर असर भी देखा गया है, लेकिन बडे शाही न्हौण को लेकर भारी भीड यहां पहंुच चुकी है। पडोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से भी हजारों की तादाद में शिवभक्त स्नान में हिस्सा लेंगे। इधर, मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह का कहना है कि यात्रा के बडे न्हौण को लेकर प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए पुख्ता प्रबंध किए है। प्रयास रहेगा कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App