दोनों दलों के प्रत्याशी एक साथ भरेंगे परचा

By: Sep 30th, 2019 12:02 am

 शिमला –दूसरा नवरात्र और उपचुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी एक साथ परचा भरेंगे। 21 अक्तूबर का दिन इनकी परीक्षा लेगा और 24 अक्तूबर को इनके भाग्य का फैसला होगा। सोमवार को नामांकन भरने के साथ प्रदेश में दो विधानसभा के उपचुनाव को सियासत तेज हो जाएगी। दोनों दलों के प्रत्याशी अब सामने आ चुके हैं और राजनीतिक दलों में युवाओं को इसमें ज्यादा तवज्जो दी है। हालांकि पच्छाद में कांग्रेस ने वरिष्ठता को ही बरकरार रखा है, लेकिन भाजपा ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं को तरजीह दी है। कांग्रेस ने धर्मशाला से युवा नेता को आगे लाया है। ऐसे में राजनीतिक समीकरण किस तरह के होंगे, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा। प्रत्याशियों की घोषणा के साथ कांगे्रस व भाजपा ने इनके नामांकन को लेकर रणनीति बनाई। शिमला में पार्टी कार्यालय में दोनों दलों की रणनीति बनी। कांग्रेस चीफ कुलदीप राठौर ने पदाधिकारियों के साथ बात की, वहीं, वरिष्ठ नेताओं के साथ फोन पर संपर्क साधा गया। चुनाव आयोग को पार्टी की ओर से दिए जाने वाले फार्म भरकर चर्चा की गई।

नामांकन के लिए आखिरी दिन…

चुनाव आयोग ने जांची तैयारियां

चुनाव आयोग ने भी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। रविवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बातचीत की। भाजपा की ओर से पच्छाद व धर्मशाला में नई च्वाइस मतदाताओं के सामने रखी गई है। कांग्रेस ने पच्छाद में वरिष्ठ नेता व धर्मशाला में नए व्यक्ति को टिकट देकर मैदान में उतारा है। अब मतदाता देखेंगे कि उनकी पसंद कौन बनता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App