दो बाइक्स भिड़ीं, सवार की मौत

By: Sep 8th, 2019 12:30 am

तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा, दो घायलों का मेडिकल कालेज में चल रहा उपचार

लदरौर/ भोरंज -उपमंडल भोरंज के तहत पट्टा से अवाहदेवी मार्ग पर खरवाड़ के पास तेज रफ्तार दो बाइक्स की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। एंबुलेंस के माध्यम से सभी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर लाया गया। यहां से एक गंभीर घायल को पीजीआई रैफर किया गया, जिसने पीजीआई पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब नौ बजे नरेंद्र कुमार गांव टनकरी मुंडखर व देशराज गांव बगवाड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर दोनों बाइक पर पट्टा से अवाहदेवी मार्ग से वाया ब्याड़ होकर हमीरपुर जा रहे थे। बाइक को नरेंद्र चला रहा था। दोनों युवक हमीरपुर में गाड्यिाों की एजेंसी में मेकेनिक का काम करते हैं। वहीं, दूसरी ओर से मिलाप चंद गांव टिक्कर खतरियां डाकघर खरवाड़ टिक्कर बाइक लेकर आया रहा था। खरवाड़ के पास दोनांे बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। दोनांे ही तरफ  किसी भी बाइक चालक ने हेल्मेट नहीं पहना था। जोरदार टक्कर से नरेंद्र कुमार, देशराज व मिलाप चंद बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से भोरंज अस्पताल ले जाया गया। तीनों की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने घायलों को हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। यहां पर देशराज व मिलाप का इलाज चल रहा है, जबकि नरेंद्र कुमार को गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने पीजाआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। पीजीआई ले जाते समय बीच रास्ते में नरेंद्र की मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे भोरंज थाना के एएसआई राजेश्वर का कहना है कि दोनों तरफ बाइक सवार बिना हेल्मेट बाइक को चला रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App