नशे पर नकेल… बद्दी-मनाली में गांजा, नालागढ़ में पकड़ा चूरा पोस्त 

By: Sep 13th, 2019 12:30 am

बीबीएन में पुलिस-सीआईडी की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला पुलिस ने सीआईडी, नार्कोटिक्स व डॉग स्क्वॉयड के साथ नालागढ़ और बद्दी में संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस, एसआईयू व सीआईडी की संयुक्त टीम ने जगातखाना, बीड़ प्लासी, राजपुरा, शीतलपुर और वर्धमान में दबिश देकर चूरा पोस्त के दो और गांजे का एक मामला पकड़ा। बतातें चलें कि पंजाब हरियाणा की सीमा से सटा बीबीएन प्रदेश क्षेत्र नशे की तस्करी के लिए हमेशा से ही संवदेनशील रहा है। बीते कुछ वर्षाें में यह सीमांत क्षेत्र नशा करोबार का गढ़ बन गया है। यहां पर मालवाहक वाहनों और बाहरी लोगों की संख्या अधिक होने के कारण करोड़ों रुपए का नशा करोबार होता है। भांग, अफीम, चूरा पोस्त, नशीली दवाइयों के साथ साथ बीबीएन में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। बीबीएन में नशे के बढ़ते गढ़ को देखते हुए अब पुलिस ने इस नेटवर्क को ताड़ने के लिए कमर कस ली है। इसी कवायद के तहत गुरुवार को जिला पुलिस की टीम ने सीआईडी व डॉग स्क्वॉयड के साथ नालागढ़ और बद्दी में ज्वाइंट सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी चरणदास पुत्र सदा राम निवासी गांव बीड़ प्लासी, डाकघर मझोली नालागढ़ के हवाले से 311 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। वहीं, दूसरे मामले में टीम ने जीत राम पुत्र देवी राम निवासी बीड़ प्लासी नालागढ़ के रिहायशी मकान से 5.211 किलोग्राम चूरा पोस्त और 30 हजार की नकदी बरामद की। वहीं पुलिस ने बद्दी में शीलतपुर और वर्धमान में भी सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मिट्ठू पुत्र गोला राम निवासी चंडी कोटली, डाकघर व तहसील कालका, जिला पंचकूला के हवाले से 800 ग्राम गांजा बरामद किया। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस का यह ज्वाइंट आपरेशन जारी रहेगा। मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए जिला पुलिस नई प्लानिंग के साथ फील्ड में उतरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App