नारला कालेज में मनाया हिंदी दिवस

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

पद्धर-राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला मे शनिवार को नेहरू युवा केंद्र मंडी के सहयोग से हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. कल्याण चंद मंढोत्रा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में कहा कि हिंदी राष्ट्र की भाषा ही नहीं, बल्कि एक पहचान है, जो पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है। इसलिए हमारे जीवन में हिंदी भाषा की उपयोगिता और प्रासंगिकता बढ़ जाती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के संदर्भ में भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 11 विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता और नौ विद्यार्थियों ने कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें भाषण प्रतियोगिता में पंकज बीए पंचम सत्र प्रथम स्थान, सुनीता बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान और रेखा देवी बीए पंचम सत्र तृतीय स्थान पर रही। कविता पाठ में रेखा देवी और पंकज बीए पंचम सत्र प्रथम स्थान, रीतिका बीए पंचम सत्र द्वितीय स्थान पर तथा सावित्री बीए पंचम सत्र और दिशा बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ राज कुमार जम्वाल ने हिंदी भाषा की उपयोगिता, इसके मानवीय मूल्य, संस्कृति एवं संस्कार विषय पर अपने विचारों से विद्यार्थियों को ओत-प्रोत किया और कहा कि आज हमें हिंदी भाषा के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलना होगा। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. दायक राम ठाकुर, प्रो. बंदना और प्रो. हुकम ठाकुर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App