पांवटा में 10 करोड़ से बनेगा विद्युत सब-स्टेशन

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

नप क्षेत्र के लिए प्रस्तावित 33केवी सब-स्टेशन का विधायक सुखराम चौधरी ने किया शिलान्यास

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब में नगर परिषद क्षेत्र के लिए अलग से विद्युत बोर्ड का सब-स्टेशन बनाया जाएगा, जिस पर 10 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। उक्त प्रस्तावित 33 केवी सब-स्टेशन का सोमवार को पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्याय किया। इस सब-स्टेशन के निर्माण के बाद पांवटा नगर परिषद क्षेत्र मंे विद्युत की समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी। इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा शहर एक उभरता हुआ नगर है। यहां बिजली की खपत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित सब-स्टेशन में 90 फीसदी राशि केंद्र सरकार प्रदान करेगी बाकी की 10 प्रतिशत राज्य सरकार देगी। उन्होंने कहा कि पांच साल में बिजली की पूरी समस्या दूर कर दी जाएगी। उन्होंने पांवटा को यह सौगातें देने के लिए सीएम का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता दर्शन सिंह ठाकुर, एसडीओ मुकेश कुमार, अरुणदीप सिंह, नगर परिषद चेयरपर्सन कृष्णा धीमान और उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अध्यक्ष सतीश गोयल, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, महामंत्री अरविंद गुप्ता, महिला मोर्चा पांवटा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष पवन,  चरनजीत , मनोनीत पार्षद पंकज , राहुल , यशपाल आर्य आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App