बारिश.. दोमंजिला मकान जमींदोज

By: Sep 30th, 2019 12:30 am

फागनी गांव में बारिश ने ढहाया कहर, भू-स्खलन से मटर-मक्की की फसल को नुकसान

नौहराधार –दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से गिरिपार क्षेत्र में तबाही हो गई है। बारिश से जहां फसलों व घासनियों में कटा घास सड़ गया है। वहीं, देवना पंचायत के फागनी गांव में सुनील शर्मा का दो मंजिला मकान ढह गया है। इस मकान में दो कमरे, एक रसोई घर व ओवरा था। जानकारी के अनुसार सुनील के बूढ़े माता-पिता दया राम व कुब्जा देवी सोए हुए थे। अपने आप सुनील कहीं और सोया हुआ था। सुबह करीब पांच बजे दया राम को मकान के पीछे से पत्थर गिरने की आवाज सुनाई दी तो वह अपनी पत्नी संग तुरंत बाहर निकल गए। बाहर निकलते ही दो मिनटों में देखते ही देखते पूरा मकान धड़ाम से गिर गया। ग्रामीण ब्रह्मनंद शर्मा, जय प्रकाश, राजपाल, प्रताप, सुरेंद्र आदि की मदद से निचली मंजिल से पशुओं को बाहर निकाला गया। पीडि़त परिवार को अपने घर में रखा कीमती सामान समेटने का भी समय नहीं मिल सका। बता दें कि घर से निकलने में अगर दो मिनट का विलंब हो जाता तो दोनों की जान खतरे में पड़ सकती थी। अब पीडि़त परिवार पड़ोसी के घर रह रहा है। इनके पशु भी दूसरे के ओवरे में रखे गए हैं। इस घटना से यह परिवार सहमा हुआ है तथा सरकार व विभाग से मदद की आस लगा रहा है। दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने क्षेत्र में भारी कहर बरपाया है। भू-स्खलन के कारण मटर, मक्की आदि फसलों के नष्ट होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आजकल पशुपालक सर्दियों के लिए अपने पशुओं का चारा इकट्ठा करते हैं। लगातार हो रही बारिश से काटा गया घास सड़ने की कगार पर है। उल्लेखनीय है कि इस भारी बारिश से क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। कहीं घरों की दीवारों में दरारें आई हैं तो कहीं किसानों की फसलें तथा जमीनों के डंगे बह गए हैं, जिससे भवन गिरने का खतरा पैदा हो गया है। यदि यह बारिश निरंतर रहती है तो क्षेत्र में काफी तबाही हो सकती है। किसानों की फसलें नष्ट हो जाएंगी। अत्यधिक बारिश से किसान काफी आहत हैं। उधर, नायब तहसीलदार नौहराधार पंचराम चौहान ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है। पटवारी को मुआयना करने को मौके पर भेज दिया गया है। पटवारी हलका देवामानल विकास कुमार ने बताया कि फागनी में घर गिरा है। मौके पर जाकर मुआयना किया गया तथा रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारी को सौंपी जाएगी।

ये मार्ग हुए अवरुद्ध

हरिपुरधार-नाहन, हरिपुरधार-कोरग, नौहराधार-पुन्नरधार, राजगढ़-संगड़ाह, भुटली मानल-लानाचेता मार्ग कई घंटों बंद हुए। इसके अलावा कई संपर्क मार्ग बंद हुए हैं। बारिश से बसें अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App