बिना पंजीकरण सेब खरीद रहे आढ़़ती

By: Sep 1st, 2019 12:12 am

एपीएमसी ने आढ़तियों का रिकॉर्ड जबत कर कारवाई करने को लिखा था पत्र

शिमला –जिला शिमला में कई आढ़ती बिना पंजीकरण के बागबानों से सेब खरीद रहे है। हालांकि एपीएमसी द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड ने जिला  में औचक निरीक्षण कर बिना पंजीकरण के सेब खरीदने वालों आढ़तियों का रिकार्ड जफ्त कर पुलिस का इन आढ़तियों पर कारवाई करने को पत्र लिखा था, मगर इन आढतियों में से कई आढ़ती अभी भी सेब की खरीद-फरोख्त कर रहे है, जो बागबानों पर भारी पड़ सकता है। एपीएमसी फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा जिला में औचक निरीक्षण कर बिना पंजीकरण सेब खरीदने वाले आढ़तियों का रिकॉर्ड जफ्त किया गया था। एपीएमसी ने जिला में ऐसे 15 आढ़तियों का रिकॉर्ड जब्त किया था। रिकॉर्ड खगालने के  बाद एपीएमसी ने इन आढ़तियों का कारोेबार बदं करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा था, मगर जिला में इन आढतियांे मे से कई आढ़ती अभी भी सेब का कारोबार कर रहे है। यह लापरवाही कभी भी बागबानों पर भारी पड़ सकती है। एपीएमसी के चैयरमैैन नरेश शर्मा ने बताया कि आढ़तियों का रिकॉर्ड खगालने के बाद कारवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया था।

बागबान समय पर दर्ज करवाए शिकायत

एपीएमसी शिमला किन्नौर के चैयरमैैन नरेश शर्मा ने कहा कि जिला शिमला में सेब सीजन चरम पर चल रहा है। जिला में अभी सेब सीजन ओर चलेगा। अगर किसी बागवान की किसी आढ़ती के पास फसल की  पेमेंट पैडिग हैै तो वह समय रहते इसकी शिकयत एपीएमसी से कर सकता है। ताकि एपीएमसी समय रहतेे कारवाई  कर उक्त बागवानों को उनका पैसा  दिला सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App