भुंतर में दो धर्मों के अनुयायियों का भव्य मिलन

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

भुंतर –सिखों के पहले गुरु नानक देव के पुत्र बाबा श्रीचंद जी महाराज के 525वें प्रकाशोत्सव पर जिला कुल्लू के भुंतर में शनिवार को विशेष शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर घाटी के गदौरी में अनेक प्रकार के आयोजनों का दौर तेज हुआ तो भुंतर शहर में सिख समुदाय के लोगों ने यहां पर भक्तिरस से निहाल करवाया। सबसे अहम देवभूमि कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में इस मौके पर दो धर्मों के अनुयायियों का भव्य मिलन भी देखने को मिला। सिख समुदाय द्वारा निकाली गई यात्रा का जय मां जागरण कमेटी के पदाधिकारियों सहित दर्जनों भक्तों ने यहां पहुंचने पर स्वागत किया। समिति के सदस्यों ने शहर में निकली इस यात्रा में भी शिरकत की। भुंतर में स्थित गुरुद्वारा जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष के साथ मुख्य बाजार में होते हुए यह शोभायात्रा निकली, जिसमें पांच प्यारे का आशीष लेने के लिए भी भीड़ उमड़ी। दिन भर भुंतर में रौनक बनी रही तो अनेक प्रकार के आयोजन भी यहां पर हुए। इसके अलावा देर शाम तक यह भव्य शोभायात्रा चलती रही। गदौरी में स्थित गुरुद्वारा में सुबह से ही शबद-कीर्तन का दौर चलता रहा तो गुरु के दर पर माथा टेकने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचे। जानकारी के अनुसार देर रात को भी शबद-कीर्तन करवाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधकों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भी यहां पर अनेक गतिविधियां करवाई जाएंगी। इसके अलावा सभी भक्तों के लिए विशाल लंगर की भी व्यवस्था की गई है। बहरहाल, भुंतर शहर जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल की गूंज से गुंजायमान हो उठा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App